चुनावराजनीतिशेखपुरा

शेखपुरा बिधायक रणधीर कुमार सोनी ने लगातार तीसरी बार जद यू के सिम्बल से किया नामांकन, किया इस जिले का पहला पर्चा दाखिल

शेखपुरा जिले में प्रत्याशियों के नामांकन में पड़ा सूखा आज खत्म हो गया। शेखपुरा बिधानसभा से निवर्तमान बिधायक रणधीर कुमार सोनी ने आज जद यू के टिकट से अपना नामांकन करा लिया है। शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी सह बिधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी निशांत के कार्यालय में उन्होंने अपना पर्चा जमा किया।

आज दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि रणधीर कुमार सोनी को जद यू से सिम्बल नहीं मिला है, जिसके कारण मीडिया कर्मी भी दिन भर परेशान रहे। लेकिन सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि रणधीर कुमार सोनी ने जद यू प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है और तीर छाप का सिम्बल भी जमा किया है।एसडीओ के बयान के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।

पर्चा जमा करने के बाद समर्थकों के बीच रणधीर कुमार सोनी

दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने रणधीर कुमार सोनी पर तीसरी बार भरोसा जताया है और भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया है। इस मौके पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर से भरोसा करने के लिये धन्यवाद दिया साथ ही अपने समर्थकों और कार्यकर्त्ताओं को धन्यवाद देते हुए कोबिड-19 गाईड लाइन का पालन करते हुए चुनाव में कार्य करने का सलाह दिया। इस मौके पर समाहरणालय परिसर में उनके तमाम समर्थक मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!