शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान की उपस्थिति में आज समाहरणालय के मंथन सभा कक्ष में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। यह फर्स्ट रेंडमाइजेशन ऑनलाइन किया जाता है। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन सभी लोगों को पारदर्शी ढंग से देखने के लिए किया गया है। बरबीघा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 323 एवं शेखपुरा विधानसभा में 367 है। बरबीघा के लिए बी यू 388 एवं शेखपुरा के लिए 441 है। वी वी पैट बरबीघा के लिए 420 एवं शेखपुरा के लिए 478 सूचीबद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया सभी लोगों की संतुष्टि के लिए किया जाता है। इसमें किसी को कोई संकोच की जगह नहीं है। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन और मास्क का प्रयोग सभी को करना है, जिससे कोविड का संक्रमण नहीं हो। बताते चलें कि 80 साल के ऊपर के नागरिकों के लिए आज पोस्टल बैलेट जमा करने का अंतिम दिन है। सभी 80 वर्ष से ऊपर के नागरिक, दिव्यांग व संक्रमित एवं सरकारी सेवक पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आज तक अपना आवेदन अपने निर्वाची अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अभ्यर्थी व्यू एवं अनुश्रवण कोषांग के द्वारा पंडाल, पंपलेट, हैंडव्हील, कुर्सी, सोफा, सभी गाड़ियों आदि शुल्क की सूची सुलभ कराया गया।
आज के बैठक में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीआईओ के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।