चुनावशेखपुरा

सड़कों पर उतर गए हैं CRPF के जवान, आचार संहिता का मत करें उल्लंघन

शेखपुरा जिले में बिधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु CRPF के जवान पहुंच गए हैं। आज अपर SDO राजीव कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में CRPF के जवानों ने शेखपुरा की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया और सभी नागरिकों को आचारसंहिता का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने हेतु चेतावनी दिया गया।

नागरिकों को समझाते CRPF के जवान

गौरतलब है कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिला अधीक्षक दयाशंकर ने जिले में शान्तिपूर्ण चुनाव का भरोसा दिलाया है और कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चुनाव को शान्तिपूर्ण निपटाने हेतू सभी आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

Back to top button
error: Content is protected !!