शेखपुरा जिले में बिधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु CRPF के जवान पहुंच गए हैं। आज अपर SDO राजीव कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में CRPF के जवानों ने शेखपुरा की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया और सभी नागरिकों को आचारसंहिता का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने हेतु चेतावनी दिया गया।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिला अधीक्षक दयाशंकर ने जिले में शान्तिपूर्ण चुनाव का भरोसा दिलाया है और कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चुनाव को शान्तिपूर्ण निपटाने हेतू सभी आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।