खास खबर/लोकल खबरचुनावराजनीतिशिक्षाशेखपुरा

शेखपुरा बिधानसभा से जद यू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी आज भरेंगे पर्चा, बरबीघा भी जद यू के खाते में

शेखपुरा जिले के दोनों बिधानसभा क्षेत्र NDA के जद यू के खाते में गई है। दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी हो चुकी है। शेखपुरा से रणधीर कुमार सोनी जहां तीसरी बार आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं। वहीं बरबीघा से सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी भी फाइनल हो चुकी है। तमाम विरोधों के बाबजूद उन्होंने टिकट हासिल करने में सफलता प्राप्त कर लिया है। पिछले बार काँग्रेस के टिकट पर जीत दाखिल करने के बाद इस बार भी जद के टिकट पर जीत के इरादे से चुनावी मैदान में प्रवेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कल या परसों वो भी अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!