खास खबर/लोकल खबर
धान के खेत में मिली बुजुर्ग की लाश, हत्या की आशंका
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर गांव के पास धान के खेत में एक लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग को सड़ी हुई लाश मिली है। लाश की पहचान रामनुग्रह सिंह के रूप में हुई है। जो माउर गांव के ही रहने वाले थे। घटना के संबन्ध में उनके पुत्र अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले घर से गायब हुए थे। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले, आज कुछ लोगों ने लाश की सूचना दी तो उनकी पहचान हुई। साथ ही यह भी बताया कि हम बाहर रहते हैं, गांव में पिता अकेले रहते थे।
एक भाई भी गांव में रहता है, पर पिता के गायब होने की सूचना उसने मुझे नहीं दी। उन्होंने हत्या कर लाश फेंके जाने का शक जाहिर किया है। मौके पर बरबीघा थाना की पुलिस पहुँच कर उचित कार्रवाई कर रही है।