चुनावराजनीतिशेखपुरा

शेखपुरा से जद यू के निवर्तमान विधायक रणधीर कुमार सोनी को मिला सिम्बल, कल करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओ में उत्साह

शेखपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर जद यू उम्मीदवार के रूप में तीसरी बार जद यू नेतृत्व ने भरोसा किया है और अभी जद यू के प्रदेश अध्यक्ष ने रणधीर कुमार सोनी को सिम्बल दे दिया है। जद यू सूत्रों ने कहा कि कल यानी 5 अक्टूबर को वो नामांकन करेंगे। पटना से सूचना मिलने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि महागठबंधन की ओर से शेखपुरा का टिकट किस दल को मिला है, ये अभी क्लियर नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के पास टिकटार्थियों की भीड़ लगी है। सूत्रों ने कहा कि विजय सम्राट, महेंद्र विद्यार्थी और मो हसीबुर रहमान गेट के पास खड़े हैं। अभी टिकट वितरण होने बाला है। आवास के अंदर तेजस्वी, अब्दुलबारी सिद्दकी और भोला यादव अंदर गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि राजद भी जल्द ही घोषणा करेगी। बहरहाल रणधीर कुमार सोनी एनडीए की ओर से घोषित उम्मीदवार हैं और सबसे पहले जद यू का सिम्बल लेकर आज शेखपुरा पहुंच जाएंगे। कल 5 अक्टूबर समय 2 बजे दोपहर को समाहरणालय का नजारा अलग रहेगा, भीड़ भाड़ देखने को मिल जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!