चुनावशेखपुरा

ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या के लिये किया सड़क जाम

शेखपुरा जिला क्षेत्र के सहनौरा गांव के लोगों ने बिजली और पानी को लेकर रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 3 साल हो गया और अभी तक ना ठीक से बिजली आती है, ना ही पानी मिल रहा है। सरकार का बनाया पानी टँकी सिर्फ नाम का है, कभी बिजली के कारण कभी मोटर के कारण पानी की सप्लाई बंद है। बिजली का भी यही हाल है। ग्रामीणों ने इन सुविधाओं की मांग के लिये सड़क जाम कर बिरोध प्रकट किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!