अबैध शराब

जयरामपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, खदेड़ कर पकड़ा 25 बोतल शराब

बिहार बिधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण निपटाने हेतु शेखपुरा पुलिस काफी चौकस है। आज बरबीघा प्रखण्ड के जयरामपुर थाना और मिशन ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जयरामपुर थाना के चैनपुर और पांक गांव के बीच 25 बोतल शराब बरामद किया है। इस संबन्ध में जयरामपुर थाना प्रभारी बिकास कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड नम्बर के दो पिकअप वाहन जिसपर बांस लदा था, को कई किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया।

0जिसमें बॉक्स बनाकर शराब छुपाया गया था। हालांकि वाहन का ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर जयरामपुर थाना लाई है। इस कार्रवाई में उनके साथ मिशन ओ पी प्रभारी सैयद फ़ैयाज़, ASI मधुवीर कुमार तथा शम्भू प्रसाद सिंह और कई पुलिस बल मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!