चुनावशेखपुरा

निर्वाचन कार्यो में शिथिलता और लापरवाही बर्दास्त नहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर करें कार्रवाई- डीएम इनायत खान

शेखपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। डीएम ने आम मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है। डीएम इनायत खान ने निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्यों में थोड़ी सी भी शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे पूरे सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश दिया।सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश, दुरुपयोग करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश, सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्राप्त सूचनाओं को तुरंत अपने वरीय अधिकारियों को साझा करें, जिससे तुरन्त कार्रवाई की जा सके। साथ ही मतदान से सम्बंधित सभी अधिकारियों को मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!