पर्यावरण संरक्षण से ही स्वास्थ्य एवं समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है- सत्येंद्र प्रसाद,डीपीआरओ
शेखपुरा जिला सूचना भवन में महात्मा गांधी की 151वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के शुभ अवसर पर जनार्दन प्रसाद पर्यावरणविद के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया गया। उन्होंने आज गमले में लगे कई पौधे को जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को देकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में गमले में लगा हुआ पौधा न्यूनतम दर पर सुलभ कराया जाएगा। इस अवसर पर डीपीआरओ ने बताया कि पर्यावरण बचाने के लिए यह जनार्दन प्रसाद का उल्लेखनीय कार्य है। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण की लोगों को जानकारी मिलेगी एवं वे पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे।
यह कार्यक्रम 1 से 8 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा। जिलास्तरीय सभी कार्यालयों में इस कार्यक्रम के अंतर्गत गमले में लगे पौधे दिए जाएंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि हमारा पर्यावरण हमारी लापरवाही से काफी प्रदूषित हो रहा है। इसको बचाने के लिए प्रदूषण को कम करना होगा और बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी नागरिकों को लेनी होगी। हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमलोग स्वच्छ पर्यावरण दे, इसके लिए सभी को कृतसंकल्पित होना पड़ेगा।