अबैध शराब
देशी शराब और उपकरण के साथ एक गिरफ्तार, पुराने मामले में एक और गिरफ्तारी
शेखपुरा के बरबीघा थाना पुलिस ने अबैध शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए रमजानपुर गांव के सरयुग चौधरी के पुत्र असलेख चौधरी को देशी चुलाई शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वहीं डायन कहकर महिला को बदनाम करने की साजिश के पुराने मामले के अभ्युक्त कुटौत गांव निवासी स्व. दुखी सिंह के पुत्र सुधीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में बात करते हुए थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है।