राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती का हुआ आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को आज साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा के प्रांगण में मनाया गया। इसमें साई कॉलेज के प्राध्यापकों ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने एवं स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि एक सफल नेतृत्व जिसने अहिंसा और सत्य को हथियार बनाया, पदयात्रा से आंदोलन खड़े किए। स्वदेशी और ब्रांड खादी से अर्थव्यवस्था को जीवित किया, चरखे से लाखों हाथों को काम दिलाया। उनकी रणनीति ऐसी थी कि बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। गांधीजी की सफलताओं से हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता हैं। महाविद्यालय के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि गांधी जी ने बिहार के चंपारण जिला से अपना सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया एवं विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से भारत को आजादी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के H.O.D. बालदेव प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी जी का देश को आजाद करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बुनियादी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने का आह्वान किये। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, रबिन्द्र कुमार, राकेश गिरी, विश्वजीत कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर, कंप्यूटर संकाय के आसित अमन एवं सीता राम सिंह की उपस्थिति रही।