शेखपुरा
शेखपुरा में लगा कोविड-19 जांच शिविर, राहगीर और दुकानदार की हो रही है जांच
शेखपुरा जिले में सदर अस्पताल में कोविड-19 जांच के लिये शिविर लगाया गया है। इस शिविर में दुकानदार और राहगीरों की जांच हो रही है। साथ ही सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की भी जांच हो रही है। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी जांच करवाने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू किया है। मगही न्यूज भी आमलोगों से ये अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच करवाएं, जिससे आपका जिला कोरोना मुक्त जिला बन सके।