शेखपुरा जिले के कांग्रेस कार्यालय में आज गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुंदर साहनी के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
वहीं बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण आश्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष संजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रखण्ड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर रामचंद्र झा, अजय कुमार, हरि शंकर सिंह छोटी, सुरेन्द्र सिंह, रंजन कुमार, साजिद खान आदि लोग मौजूद थे।