पहले लिया कर्ज, फिर बापस मांगने पर कर्ज देने वाले को परिवार सहित पीटा, पुलिस ने हस्तक्षेप कर सुलझाया मामला
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अन्तर्गत नसीबचक मोहल्ले में एक व्यक्ति को अपना दिया हुआ रुपया वापस मांगना महंगा पड़ गया। कर्ज लेनेवालों ने रुपया देने की बजाय उसको परिवार सहित पीट दिया। इस संबंध में पीड़ित अंजनी प्रसाद ने बताया कि उसने अपने पड़ोसी निरंजन लाल को उसकी बेटी के शादी के समय 25000 रुपया कर्ज दिया था। जरूरत पड़ने पर पीड़ित ने जब निरंजन लाल से अपना रुपया वापस मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। इसी बात के लिये दोनों में अनबन हो गया। निरंजन लाल, उसकी पत्नी रीना देवी, शिवानी देवी, रोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, बाल्मीकि लाल आदि ने मिलकर अंजनी प्रसाद तथा उसके परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में अंजनी प्रसाद की पुत्री का सर भी फट गया, वहीं उसकी पत्नी रेनू कुमारी को को भी चोट लगी है। इस संबन्ध में रेनू देवी ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाकर मदद की गुहार की है। वहीं दूरभाष पर मिशन ओपी थाना प्रभारी मोहम्मद फैयाज ने इस घटना के बारे में बताया कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर मामले को सुलझा लिया गया है।