चुनावशेखपुरा

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए शेखपुरा में 31 CRPF की कम्पनियां होंगी तैनात, भयमुक्त होकर करें मतदान – जिलाधिकारी

शेखपुरा में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिला में बाहर से 31 सीआरपीएफ की कंपनियां मंगाई जा रही है। इसके अलावा 1067 पुलिस बल भी दूसरे जिला से मंगाए जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की तैनाती जा रही है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्यरत है। इसका दूरभाष संख्या 06341-223333 है। इसके अलावा कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर किसी भी समय बात कर सकते हैं। इन दोनों नंबरों पर 24 घंटे बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा एमसी-एमसी कोषांग को जिला नियंत्रण कक्ष से टैग कर दिया गया है। बताते चलें कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार भी किसी प्रकार की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!