खास खबर/लोकल खबरचुनावशेखपुरा

शेखपुरा के दोनों बिधानसभा में किस तिथि को होगा नामांकन और वापसी, देखें इस रिपोर्ट में

शेखपुरा जिले के 170 बरबीघा बिधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, संजय कुमार ने अभ्यर्थियों के नामांकन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि

  • 170 बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रशासक द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2020 तक दिन के 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 अपराहन के बीच उनके न्यायालय कक्ष में पारिदत्त किए जाएंगे।
  • नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप पूर्वोत्तर स्थान और समय पर अभी प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा के लिये बरबीघा विधानसभा हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा के न्यायालय कक्ष में तथा शेखपुरा विधानसभा हेतु सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा के न्यायालय कक्ष में 9 अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे लिए जाएंगे।
  • अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो। ऊपर पैरा-2 में विनिर्दिष्ट अफसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 12 अक्टूबर को 3:00 अपराहन के पूर्व परीदत्त की जा सकेगी।
  • निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 28 अक्टूबर को 7:00 बजे पूर्वाहन से अपराहन 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

बताते चलें कि आज नाम निर्देशन के प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन नहीं कराया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!