चुनावशेखपुरा

चुनाव को लेकर 24 घंटे इंटरनेट सेवा रहेगा उपलब्ध, संबंधित इंटरनेट एजेंसी रहे सतर्क- इनायत खान (डीएम)

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 का प्रेस नोट दिनांक 25 सितंबर 2020 को जारी किया जा चुका है। इस प्रेस नोट के आलोक में शेखपुरा जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 169, शेखपुरा एवं 170, बरबीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दिनांक 28 अक्टूबर को तथा मतगणना दिनांक 10 नवंबर को निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न कोषांग के द्वारा देर रात्रि तक निर्वाचन कार्य संपन्न किया जा रहा है। कार्यों के संपादन के क्रम में इंटरनेट की सुविधा अति आवश्यक है। इसके लिए जिला सूचना विज्ञान केंद्र शेखपुरा को देर रात्रि तक कार्य हेतु नियमित रूप से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक राज को आदेश दिया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की सूचना विज्ञान केंद्र से रात्रि इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी से स्वीकृति लेनी होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!