ससुराल वालों ने किया बहु को जलाकर मारने की कोशिश, मामला हुआ दर्ज
शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के बुधौली बाजार के रहने वाले प्रह्लाद साव की पुत्री पूजा कुमारी की शादी बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर के निवासी स्व. अशोक कुमार के पुत्र प्रकाश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल में बहु को सास और देवर सूरज कुमार उर्फ स्वराज ने सताना शुरू कर दिया। जो शादी के 9 वर्ष बाद यानी अब तक बदस्तूर जारी रहा। 24 सितम्बर को तो उनलोगों ने हद ही पार कर दिया। जब पूजा के पति अपनी दुकान पर थे तो अपनी माँ के कहने पर उसके देवर और देवरानी प्रियंका ने जबरन उसके हाथ-पैर बांधकर किरासन छिड़ककर उसे जलाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह उसने उनलोगों के चंगुल से खुद को आजाद कराया और अपने पति और भाई को फोन कर सारी बात बताई। पति घर आये पर किसी को कुछ नहीं कहा, वहीं भाई के आने के बाद मामले को दबाने की कोशिश की गई। फिर 25 सितम्बर को पूजा किसी तरह अपने मायके शेखपुरा पहुंची और अगले दिन महिला थाने में इस घटना का जिक्र करते हुए आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।