शेखपुरा जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी इनायत खान के विशेष निर्देश पर रंगोली आदि के माध्यम से जिले की जीविका दीदियां लोगों को जागरूक करेंगी। इस अभियान के माध्यम से मतदाताओं को स्वच्छ और निर्भीक मतदान के भरोसे साथ अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचकर अपने मत के प्रयोग करने का अपील किया जाएगा। जिला प्रशासन सारी तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत आज जिला समाहरणालय के प्रांगण में रंगोली बनाकर किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।