चुनावशेखपुरा

चुनाव और कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए आवश्यक निर्देश, प्रतिदिन कार्य योजना की दें रिपोर्ट- डीएम इनायत खान

शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश के आलोक में जिले के सभी 690 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश के आलोक में आज सदर अस्पताल शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ए सी एम ओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए आशा, एएनएम आदि को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनर स्वास्थ्य विभाग पटना से मंगाया जाएगा। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर साफ सफाई, स्वच्छता सेनीटाइज आदि किया जा रहा है। मतदान के 1दिन पहले भी सभी मतदान केंद्रों को एक साथ सेनीटाइज किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग के उपकरणों का भी इसमें उपयोग किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर हेल्पडेस्क बनाई जा रही है, जहां मतदान से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी। डीपीआरओ ने बताया कि यहां पर मेडिकल टीम भी रहेगी जो थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी मतदाताओं का तापमान नोट करेगी। अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अलग से वेटिंग रुम में बैठाया जाएगा। जहां उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में उन्हें सारी सुविधाओं के साथ मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी कोविड संक्रमित व्यक्तियों को सुरक्षित मतदान कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!