चुनाव कार्य की लगातार हो रही है मॉनेटरिंग, सभी कोषांग हुआ सक्रिय
शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था/भेधता मानचित्र कोषांग के अंतर्गत निमित्त कार्यों का निष्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता तथा फ्लाइंग स्क्वायड से संबंधित प्रबंधन एवं लगातार रिपोर्टिंग का कार्य किया जा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि ईवीएम वी वी पैट कोषांग में मतदान हेतु ईवीएम मशीनों का एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। डिजिटल वीडियो कैमरा वेबकास्टिंग के द्वारा जिले में जितने भी नेटवर्क प्रोवाइडर हैं यथा जिओ, बीएसएनएल, एयरटेल आदि से उनसे मतदान केंद्र मतदान केंद्र के साथ नेटवर्क सुलभता की मांग की गई है। सभी सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा संबंधित नेटवर्क संबंधित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव आयोग के द्वारा दोनों विधानसभा में मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।