खास खबर
वृद्ध को मोटरसाइकिल से मारा धक्का, सदर में भर्ती
शेखपुरा जिले के केंवटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विपलाल यादव को घर से बाजार जाते वक्त मंगलवार को रास्ते में विक्रम राम नामक युवक ने मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया और वह मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। शोर-शराबे के बीच दोनों पक्ष के लोग मौजूद हो गए और दोनों पक्षों के बीच शुरू हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल विपलाल यादव का पहले से ही जमीनी विवाद था। इसके पहले भी कई बार दोनों के बीच मारपीट हो चुका है। आज सुबह मोटरसाइकिल से धक्का मार कर भाग गया। विक्रम राम, शंभु राम, कुसुम देवी के ऊपर थाना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।