पूरा पैसा लेकर भी कम्पनी नहीं दे रही है फ्लैट, ग्राहक हुए हैं ठगी के शिकार, बिरोध में कर रहे हैं कैंडल मार्च
बिहार में एक बड़ी ठगी की बात सामने आ रही है। बिहार राज्य के रियल इस्टेट के दुनिया की नामी-गिरामी बड़े-बड़े दावे करने वाली कम्पनी अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग के द्वारा ग्राहकों को ठगा जा रहा है। लोगों ने राजधानी पटना में घर खरीदने के लिए खून पसीने की कमाई इस कम्पनी को दी। बदले में इस कंपनी के द्वारा 2010 से लेकर अब तक हज़ारों लोगों को फ्लैट देने के नाम पर कई फ़र्ज़ी और आधे अधूरे प्रोजेक्ट को दिखाकर फ्लैट के पूरे मूल्य का पैसा लेकर धोखाधड़ी किया गया।
अभी तक किसी भी ग्राहक को एक भी फ्लैट नहीं दिया गया है। इस सम्बंध में नालंदा जिले के अस्थावां प्रखण्ड के खेतलपुरा गांव निवासी गौतम ने बताया कि 2018 में 3 BHK फ्लैट एस बी आई नगर बाईपास थाना प्रोजेक्ट के नाम पर ऑनलाइन/चेक के माध्यम से पैसा लिया गया और अभी तक फ्लैट नहीं दिया गया है। और तो और अभी तक कम्पनी का प्रोजेक्ट तक शुरू नहीं हुआ है। ना ही पैसा वापस किया गया है।

इस तरह के हजारों ग्राहक ऐसे हैं जिनकी मेहनत की कमाई कम्पनी ने डकार रखी है। कई बार कम्पनी के अधिकारियों से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मानसिक रूप से परेशान ग्राहकों के पास जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने पटना की सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। इस बारे में ग्राहकों ने बताया कि आज भी दिन भर की ऑफिस की ड्यूटी के बाद शाम 5 बजे राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कैंडल मार्च निकाला जाएगा और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने का अपील किया जाएगा। इस तरह से दिन रात कड़ी मेहनत कर पैसा कमाने वाले लोगों से ठगी कर कम्पनियां आराम से मजे कर रही है और सरकार गहरी नींद में है। हालांकि इस मामले में रेरा ने हस्तक्षेप जरूर किया है पर ग्राहकों ने उसका रबैया भी ठीक नहीं होने का आरोप लगाया है।