शेखपुरा में पिछले 24 घण्टों में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज, रहें सावधान
शेखपुरा में कमोबेश कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं। हां, उसकी रफ्तार कम जरूर हुई है। पर खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है। वो कहते हैं न कि इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाये। शायद यही हुआ है अब लोगों ने कोरोना से डरना बन्द कर दिया है। तभी तो बिना मास्क कब भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोग बिना डरे घूम रहे हैं। पिछले 24 घण्टों में जिले में बिभिन्न प्रखंडों में 1561 संदिग्धों के सैम्पल जमा किये गए। जिसमें कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अरियरी में 434 में सबसे ज्यादा 10 मरीज मिले हैं, वहीं बरबीघा में 205 में 2, शेखपुरा सदर में 192 में 2, घाटकुसुम्भा में 137 में 1 मरीज मिले हैं। जबकि चेवाड़ा 145 और शेखोपुरसराय 256 जांच में कोई भी मरीज नहीं मिला है। सभी पॉजिटिव मरीजों को उचित चिकित्सीय देखभाल में होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से सचेत और सावधान रहने की अपील की है।