खास खबर/लोकल खबरचुनाव
आचारसंहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सख्त, गाड़ियों की सघन तलाशी जारी
बिहार बिधानसभा चुनाव 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन चौकस है। आज शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा ने गाड़ियों की सघन तलाशी की। जिसमें नो एंट्री में घुसे 5 बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। जिन्हें उचित फाइन लगाकर छोड़ा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी गाड़ियों को चेकिंग के बाद छोड़ा गया। सभी गाड़ियों का लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात जांचे गए साथ ही बाइक सवारों को हेलमेट लगाने, ट्रिपल सवारी नहीं करने की चेतावनी दी गई। नो एंट्री में घुसे 5 बालू लदे ट्रैक्टर को उचित फाइन के साथ छोड़ा गया।