चुनावशेखपुरा

शेखपुरा में चुनाव की तैयारिओं ने दिखाया रंग, ग्रामीण एवं शहरी मतदान केंद्र पर सभी सुविधायें होंगी मौजूद- सत्येंद्र प्रसाद (डीपीआरओ)

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 28 अक्टूबर, 2020 को शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए सभी कोषांगो के द्वारा स-समय लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। डीपीआरओ, शेखपुरा ने बताया कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या-690 है, जिसमें शेखपुरा विधानसभा में 367 एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 323 मतदान केंद्र हैं। इसमें शेखपुरा विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 76, अर्द्ध शहरी क्षेत्र में 9 एवं ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या -283 है। यह भी बताया गया कि 170 बरबीघा, विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदान केंद्र की संख्या 44 एवं ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 279 है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्यों के लिए 440 पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों की आवश्यकता है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1760 मतदान कर्मियों की आवश्यकता है जिसमें से अभी 1124 उपलब्ध हैं। जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 1552 मतदान कर्मियों की आवश्यकता है जिसमें 1839 उपलब्ध है। डीपीआरओ ने विशेषकर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में बरबीघा प्रखंड के निर्वाचन कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उनके द्वारा कहा गया की यहां मूल मतदान केंद्रों की संख्या 105 सहायक मतदान केंद्र की संख्या 37, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 142 है। कुल सेक्टर की संख्या 12, महिला मतदान केंद्रों की संख्या 10, पीडब्ल्यूडी एवं आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 01 एवं अर्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल की संख्या 04 है। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधायें बहाल करने की व्यवस्था की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!