चुनावशेखपुरा

शेखपुरा विधानसभा मतदान केंद्र को 10 सेक्टर में बांटा गया, स्वच्छ मतदान को लेकर दिये गए आवश्यक निर्देश- डीएम इनायत खान

शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी, शेखपुरा इनायत खान के द्वारा आज समाहरणालय के मंथन सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को संपन्न कराने के लिए बिहार विधान सभा क्षेत्र -169 अंतर्गत शेखपुरा प्रखंड की विशेष समीक्षा की गई। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा क्षेत्र 169 अंतर्गत शेखपुरा प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों को 10 सेक्टर में बांटा गया है (सेक्टर 5 से 14 तक है)। जिसमें कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 125 एवं कुल मतदान भवनों की संख्या-70 है। साथ में यह भी बताया कि कुल सहायक मतदान केंद्र की संख्या- 40, कुल मतदान केंद्र में बने सहायक मतदान केंद्रों की संख्या-34 एवं नए भवन में बने सहायक मतदान केंद्र की संख्या-2 है। सभी सहायक मतदान केंद्रों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर ली गई है तथा प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन कर लिया गया है। डीपीआरओ ने यह भी बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या-84971, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या- 44674 एवं महिला मतदाताओं की संख्या- 40297 है। सभी बूथों पर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की गई है, जिसमें बुथों पर रैंप एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि प्रखंड में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या- 398 है, जिसमें पुरुष- 209 एवं महिला -189 है। साथ ही साथ वैसे प्रवासी मजदूर जो मतदाता सूची में अंकित नहीं थे, उनमें 711 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। सभी मतदान केंद्रों के भवनों में शौचालय, बिजली की उपलब्धता/मरम्मती, पेयजल व्यवस्था एवं 6:00 बजे शाम तक मतदान होने के कारण 22 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!