शेखपुरा
19 और लोगों ने कोरोना को दिया मात, जिले में अभी भी 213 सक्रिय मरीज
शेखपुरा जिले में पिछले 24 घण्टे में 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में कोरोना को मात देने वाले लोगों का प्रतिशत लगभग 91 से ज्यादा बताया गया है। कोरोना को मात देने वाले में सभी 19 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे थे। कोरोना को मात देकर कुल संख्या बढ़कर 2028 हो गयी बताई गयी है। नेगेटिव हुए सभी लोगों को आवश्यक दवाइयाँ और उचित परामर्श दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर पर भी आइसोलेट हो रहे हैं। अभी कोरोना के सक्रीय मरीजों में से 202 घर पे आइसोलेट हैं जबकि 11 लोगों का इलाज जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।