चुनावशेखपुरा

आदर्श आचार संहिता पालन करवाने में लापरवाही पर नपेंगें अधिकारी – डीएम इनायत खान

शेखपुरा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान ने अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
25 सितंबर 2020 को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही पूरे राज्य में में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता का विधिवत अनुपालन करवाना प्रशासन की मुख्य जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें ,साथ ही अपने संबंधित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण सील रहते हुए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में या किसी भी स्थल पर यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो अविलंब संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियम संगत धाराओं के साथ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!