मनोरंजनशेखपुरा

कोरोना बना वरदान, छात्रा ईशानी कयाल ने डिजिटल संगीत से किया धमाल, लोगों से मांगा आशीर्वाद।

कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में लगे लॉक डाउन ने सब-कुछ बदल दिया। कहीं बेरोजगारी, कहीं भूखमरी की खबरें आये दिन समाचारपत्रों और सोशल मीडिया में देखने को मिली। स्कूल, कॉलेज महीनों से बन्द हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सब चौपट है। पर इन सबके बीच कुछ लोगों ने कोरोना के कारण अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल किया और दूसरों के लिये प्रेरणा बन गए।

ऐसी ही एक लड़की है ईशानी कयाल, जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मुहल्ले में रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की। पिता हैं मगर सिर्फ नाम के। माँ रीना देवी के साथ अपनी मौसी के घर पर रह के किसी तरह गुजारा करके पढ़ाई कर रही है।

https://youtu.be/L4k5U51YiOM

बचपन से संगीत का शौक था। पर बरबीघा जैसे छोटे से शहर में रहके इस क्षेत्र में कुछ कर पाना लड़कियों के लिये बड़ी बात है। बाहर जाके सीखने लायक घर की स्थिति नहीं है। यूँ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जब भी टाइम मिलता थोड़ा बहुत प्रैक्टिस कर लेती थी। लॉक डाउन में जब स्कूल बंद हुआ तो घर के थोड़े बहुत काम के बाद जो समय बचा उसमें खूब रियाज किया।

अपना सोशल मीडिया एकाउंट बनाया। उसमें अपना रिकॉर्डिंग किया हुआ वीडियो डाला और निकल पड़ी है अपने लंबे सफर पर। सफर लम्बा है, मुश्किलें भी हजार हैं। पर जो मुश्किलों से डर जाए उसे मंजिल कहाँ मिलती है। ईशानी ने हमारे पोर्टल के माध्यम से आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद मांगा है। आपलोग भी इसके वीडियो को देखें और चैनल को subscribe कर अपना आशीर्वाद देें।

https://www.youtube.com/channel/UCmYu37PAqKcxPpRsk89kLbQ

Back to top button
error: Content is protected !!