चुनावशेखपुरा

निर्वाचन कार्यों को सुविधा पूर्ण बनाने के लिए मोबाइल एप्प हुआ जारी, जानें पूरा डिटेल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के द्वारा निर्वाचन कार्यों को सुविधा पूर्ण बनाने के लिए मोबाइल एप्प जारी किया गया है। नामांकन, सभा, रैली, वाहन इत्यादि की अनुमति, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन आदि से संबंधित जानकारी के लिये मोबाइल एप्प “Voice note” जारी किया गया है। इस एप्प के माध्यम से सभी घर बैठे-बैठे इसका लाभ उठा सकते हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस प्रकार की कई आधुनिक सुविधा निर्वाचन कार्यो के लिए प्रदान की गई है।

>ICT एवं मोबाइल एप्प :

नामांकन/सभा/रैली/वाहन इत्यादि का अनुमति 

https://suvidha.cci.gov.in

मतदाता सेवा :- 

https://voterportal.eci.gov.in/

सेवा मतदाता के मतदान हेतु :- ETPBS

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मोबाईल एप्प:- CVIGIL 
PwDs निर्वाचक :- PwD App

Voter Turnout App

मतदान गणना हेतु – https://encore.cci.gov.in

मतदान परिणाम हेतु वेब लिंक http://results.cci.gov.in/

निर्वाचन व्यय अनुश्रवण

https://encore.eci.gov.in/

ई०वी०एम०-वी०वी०पैट :- EMS

Back to top button
error: Content is protected !!