चुनावशेखपुरा

निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ ही होगा चुनाव- डीएम इनायत खान

चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही शेखपुरा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीएम और एसपी की संयुक्त प्रेस संवाद में मीडिया से बात करते हुए डीएम इनायत खान ने कहा कि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। साथ ही निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान के दिन सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना सभी के लिये अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा, उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए अपने मातहत अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। साथ ही डीएम ने जिलेवासियों को आश्वस्त करते हुए अपील किया है कि मतदान शांतिपूर्ण होगा, अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर आकर अपने मतों का सदुपयोग करें।

दूसरी तरफ एसपी दयाशंकर ने कहा कि भयमुक्त चुनाव हेतु शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा चुका है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये शेखपुरा पुलिस सक्षम है। जिले कि सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!