खास खबर

चोरी के बाइक के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने भेजा जेल

शेखपुरा जिले के बरबीघा पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक अभिरंजन कुमार पटना जिले के सालिमपुर का रहनेवाला है। उसके पिता का नाम सत्येंद्र शर्मा उर्फ सत्येंद्र सिंह है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी बिनोद कुमार झा ने बताया कि रात्रि में थाना क्षेत्र के बलबापर गांव के पास गश्ती दल को उक्त युवक बाइक के साथ पैदल जाता हुआ मिला। पूछ-ताछ करने पर पुलिस को गोल-गोल घुमाने लगा। मामला सन्दिग्ध लगा तो पुलिस उसे बाइक के साथ थाना ले आई। जहां पूछ-ताछ के बाद युवक के घरवालों को खबर किया गया। परिजन आये पर मामले की जानकारी के बाद उन्होंने जैसा किया है भोगेगा कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!