राजनीतिशिक्षाशेखपुरा

छात्र लोजपा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, स्कूल फीस माफ करने की मांग की

छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यम राज मेहरा की अध्यक्षता में शेखपुरा जिला की डीएम इनायत खान को निजी स्कूल के फीस माफ करवाने हेतु एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें छात्र नेता सत्यम राज मेहरा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अप्रैल से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। जिससे छात्र एवं छात्राओं का पठन-पाठन का कार्यक्रम बंद भी है और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई अभिभावकों का रोजगार बंद हो गया है। निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों पर मोबाइल मैसेज एवं व्हाट्सएप के जरिए फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अभी फीस जमा करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है। लेकिन जिस तरह से निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा बार-बार फीस जमा करने को लेकर मैसेज एवं कॉल्स किया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है। अगर फीस माफ या कम करवाने पर कोई विचार या फिर कोई रास्ता नहीं निकाला गया तो छात्रों का भविष्य खतरे में आ सकता है। इस कार्यक्रम में छात्र लोजपा के उपाध्यक्ष सोनू कुमार, बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, शत्रुघन कुमार, दिलीप पासवान, ललन पासवान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!