राजनीतिशेखपुरा

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में पारित बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने खोला मोर्चा, किया बिरोध प्रदर्शन

शेखपुरा में आज राजनीतिक हलचल कुछ तेज रही। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में पारित बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ राजद के प्रदेश महासचिव बिजय सम्राट के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्त्ताओं ने समाहरणालय के सामने इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बिल को वापस लेने का नारा भी लगाया।

वहीं दूसरी तरफ वामपंथी कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वयक समिति के बैनर तले इस बिल को काला बिल बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों के हित में आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020, कृषि उपज, व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020, कृषि कीमत आश्वास व कृषि सेवा करार विधेयक 2020 पारित किया था। इसके विरोध में विपक्ष ने मोर्चा खोलते हुए इसे किसानों के लिये अहितकारी बताते हुए इस बिल को बापस लेने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!