खास खबर/लोकल खबरदुर्घटनाशेखपुरा

युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के केंवटी थाना अंतर्गत अहियापुर कुटौत गांव के पास आज सुबह एक युवक की लाश सड़क किनारे गड्ढे में मिली। जिसकी पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र राउत पिता कृष्ण महतो ग्राम तेउस के रूप में हुई है। मृतक कल अहियापुर कुटौत गांव में रह रही अपनी बहन के यहां आया था, वापसी के क्रम में यह घटना घट गई।

सड़क किनारे इसी गड्ढे में मिली थी लाश

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सड़क निर्माण हेतु बन रहे पुल के पास गड्ढा है। जिसकी बजह से मोटरसाइकिल सवार मृतक का एक्सीडेंट हो गया और वह गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी रहने के कारण डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं कुछ लोग हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंकने की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं। लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने पहुंच कर लाश की पहचान की और जमकर हंगामा करने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

दुर्घटना का कारण खराब सड़क को बताते हुए ठीकेदार को मौके पर बुलाकर मुआबजे की मांग की गई। मौके पर केंवटी और बरबीघा थाना पुलिस, प्रखंड पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी आदि ने पहुंच कर अगल बगल के गांव के ग्रामीणों की मदद से मामले को शांत कराया और अधिकारियों से उचित आश्वासन के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना स्थल पर मौजूद आस पास के लोग

घटनास्थल पर मौजूद बरबीघा थाना प्रभारी बिनोद कुमार झा ने बताया कि कल रात्रि में 8 बजे के लगभग कुछ लोगों ने घटनास्थल पर एक लावारिश मोटरसाइकिल देखा। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने उस समय भी मोटरसाइकिल सवार को ढूंढने की कोशिश की, परन्तु वह नहीं मिला। उस समय बारिस भी बहुत हो रही थी। फिर पुलिस मोटरसाइकिल को थाने ले गई। आज सुबह किसी ने बगल के गड्ढे में लाश होने की सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई की है। प्रथम दृष्टया ये मोटरसाइकिल दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम के बाद चीजें और भी साफ हो जाएगी। उसके बाद पुलिस अनुसंधान में मामला स्पष्ट हो जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!