प्रखण्ड स्तरीय पोषण परामर्श केन्द्र का भव्य उद्घाटन, पोषण रथ को हरी झंडी
शेखपुरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में आज प्रखण्ड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का भव्य उद्धघाटन किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह एवं अंचल पदधिकारी अशोक कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह डी0पी0ओ0 इंचार्ज तृप्ति सिन्हा, अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर लगे स्टॉल पर पोषण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हुए पदाधिकारिओं को पोषण से सम्बंधित जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि अस्पताल में जो गर्भवती महिलाएं एवं अभिभावक आते हैं, उनको इस स्टॉल के माध्यम से पोषण से सम्बंधित परामर्श सेविका एवं ए0एन0एम0 के द्वारा विशेष रूप से अगले 30 सितम्बर तक दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर पोषण रथ को भी पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अस्पताल परिसर में सेविकाओं द्वारा बनाये गए खाद्य श्रृंखला, पोषण से सम्बंधित रंगोली पोषण, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इस मौके पर सेविका सुपरवाइजर शाइमी तबसुम, रिंकी कुमारी, विशाल कुमार, नीरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, राजू कुमार, सुशील कुमार, अमन कुमार, निशांत कुमार एवं नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली सेविकाएं उपस्थित थी।