शेखपुरा
भूमि विवाद में चली गोली और हुई जमकर मारपीट, दो घायल एक की मौत
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिंचा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोपी गुड्डू पासवान, रंजन कुमार, अमरजीत कुमार ने पहले लाठी-डंडे से हमला किया फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे राजेश कुमार नामक व्यक्ति को गोली लग गई। जहां अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वहीं कमलेश पासवान को भी चोट आई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। गौरतलब है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। जिनमें पूर्व से ही भूमि का बिबाद चल रहा था। इसी बिबाद के कारण ये घटना हुई है।