समाजसेवाहम्मर भारत

ईडब्लूएस (EWS) कोटे को मिल सकती है बड़ी सौगात, राज्यसभा सांसद ने संसद में उठाया मुद्दा

देश के ऊपरी सदन में राज्यसभा सासंद सतीश चन्द्र दुबे ने अपना प्रस्ताव रखा है कि अगर अन्य आरक्षित वर्ग को हर क्षेत्र में उम्र में भी आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है तो इससे सामान्य वर्ग वंचित क्यों है? सांसद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सामान्य वर्ग को शिक्षा से लेकर नौकरी तक हर क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष उम्र की छूट का प्रावधान होना चाहिए।
सदन ने इस विषय को गंभीरता से सुना है और यह उम्मीद है कि जल्द ही इसमें संशोधन किया जाएगा एवं सामान्य वर्ग को उम्र में कुछ छूट की सौगात माननीय राज्यसभा सांसद के प्रयासों से प्राप्त होगी। बता दें कि पूर्व में भी सांसद के प्रयासों से चम्पारण में रेल की व्यवस्था सुदृढ हुई है एवं उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही चंपारण के साथ-साथ पूरे बिहार एवं राष्ट्र के लोगों की आवाज़ सांसद के द्वारा संसद में गूंजेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!