चुनावशेखपुरा

21 मास्टर ट्रेनर ने महिला कर्मियों को दिया प्रशिक्षण, ईवीएम की दी गई जानकारी

शेखपुरा ट्रेनिंग स्कूल के डायट में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के सफल, स्वच्छ एवं निर्भीक मतदान हेतु महिला मतदान कर्मियों को कुल 21 मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम, वीवीपैट कुशल संचालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया l यह प्रशिक्षण कुल 2 पालियों में संपन्न किया गया। प्रथम पाली 11:00 से 1:00 के बीच संपन्न हुआ, जिसमें कुल 113 महिला मतदान कर्मी उपस्थित थे तथा द्वितीय पाली 2:00 से 4:00 तक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 251 महिला मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित सभी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया तथा उनको सही ढंग से बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट को इंस्टॉलेशन करना समझाया गया। साथ ही कोई मैकेनिकल या टेक्निकल समस्या बूथ पर आती है तो उसे द्रुतगति से कैसे हैंडल किया जाए तथा मशीनों से संबंधित कनेक्शन को बारीकी से बताया गया। गौरतलब है कि इस बार प्रयोग होने वाले M3 मॉडल के ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट को लाया गया है, इस मॉडल का सबसे खूबी यह है कि इसमें एक बार में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है। साथ ही मॉक पोल एवं मतदान उपरांत मशीन को 4 प्रकार से टैग सीलिंग होती है। 1. स्पेशल सील 2. ग्रीन पेपर सील 3. स्ट्रिपसिल 4. एड्रेस टैग। मास्टर ट्रेनर के द्वारा मॉक पोल के बारे में विशेषकर बताया गया कि मॉक पोल के पहले सीआरसी तथा मॉक पोल के समाप्त होने के उपरांत एवं मतदान के पहले सीआरसी की प्रक्रिया दो बार करना है। ज्ञात हो कि सीआरसी का तात्पर्य क्लोज, रीस्टार्ट तथा क्लियर से है। वीवीपैट की सुरक्षा के बारे में विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया है। इसे सनलाइट एवं बल्ब बल्ब के सीधी किरणों से बचाने का निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि जैसे ही आप बैलेट यूनिट पर बटन दबाएंगे वीवीपैट पर रोशनी के साथ 7 सेकंड तक पक्ष में दिए गए मतदान के प्रत्याशी का प्रतिबिंब स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इस मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी एवं एमसीएमसी मीडिया सेल के पदाधिकारी गण इत्यादि मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!