दुर्घटनाबिजली, करेन्टशेखपुरा
किसान सलाहकार की करेंट लगने से मृत्यु, कृषि बिभाग का कार्य बंद
शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखण्ड के तेउस पंचायत के किसान सलाहकार दीपक कुमार की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हो गई। इस दुःखद घड़ी में उनकी आत्मा की शांति हेतु शोक मनाते हुए जिले के सभी कृषि विभाग से सम्बंधित सभी जिला प्रखण्ड और पंचायत स्तरीय कार्यालय को आज शाम 3 बजे से बन्द कर दिया गया।