शेखपुरा
भारी बारिश होने के कारण गिर गया घर, सड़क पर आ गया परिवार
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के औधे पंचायत के मंदाना गांव में आज फिर एक गरीब का घर भारी बारिश होने के कारण पूरी तरह गिर गया।बीती रात्रि भारी बारिश होने के कारण मरूवन देवी,पति स्व गणेश राम का मकान गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इनके पास मिट्टी का मकान ही रहने का व्यवस्था था, घर गिर जाने से परिवार को रहने का भी जगह नहीं बचा। बताते चलें कि मरूवन देवी मजदूरी कर अपना परिवार चलाती है।