शेखपुरा
खेत में लगा फसल भी चरा दिया, मना करने पर पीटा भी
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरैटा गांव में किसान भोला चौधरी के खेत में लगा फसल कुछ लोगों ने चरा दिया। जब किसान ने उनको मना किया तो आरोपी किशोरी चौधरी, अजय चौधरी, दासो चौधरी ने लाठी-डंडे से पत्नी सहित उसको पीट दिया। जिससे किसान भोला चौधरी और उसकी पत्नी रूबी देवी को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के लिखित बयान पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।