शेखपुरा

परिवार नियोजन शिविर में 25 लाभुक महिलाओं को मिला लाभ

शेखपुरा में सोमवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैंप का आयोजन कर 25 से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ दिया गया। कैंप में शामिल सभी महिलाओं को कोविड-19 की जांच की गई। सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें उचित सलाह और दवा दिया गया। इस संबंध में प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड पीएचसी के द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के चार स्थानों पर कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। पटेल चौक, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, अभ्यास मध्य विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच में आठ पॉजिटिव पाए गए। पटना से आई एक छात्रा भी पॉजिटिव पाई गई। प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए शिविर डॉ राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!