चुनावशेखपुरा

शतप्रतिशत मतदान को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान, महिला संगठन को दी गई जिम्मेदारी

शेखपुरा की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान जीविका दीदियों के द्वारा चलाया गया। जीविका के द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है वह अविलंब अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। लोकतंत्र की सफलता के लिए शत प्रतिशत मतदान करना जरूरी है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए व्यापक रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोकतंत्र में एक-एक वोट का काफी महत्व है, 1 वोट से हार जीत का फैसला होता है। गरीब हो या अमीर हो सभी सभी की वोटों की वैल्यू एक समान होता है। इसलिए अपने मन की सरकार, जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए अपना अमूल्य वोट अवश्य दें।

Back to top button
error: Content is protected !!