पटनाबिहारशोक सन्देश
नही रहे वरिष्ठ पत्रकार और आकाशवाणी की पहचान अरुण कुमार वर्मा
आकाशवाणी की पहचान अरुण कुमार वर्मा का निधन हो गया। वे बेहद खुशमिजाज व्यक्तित्व के स्वामी, पत्रकारों के परम हितैषी और कुशल संपादक भी थे। समाचार में कैसे संतुलन बनाकर चलाना है, इसके वे माहिर थे। खबरों में कभी किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की। यही वजह रही कि सभी दलों के नेता उन्हें सम्मान देते थे। सूचना सेवा से रिटायर होने के बाद सूचना आयुक्त भी रहे। गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी समेत अनेक संस्थाओं से वे सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अजित कुमार सिन्हा, महासचिव नवीन कुमार, संजय मेहता, अरबिंद कुमार, रोहित सिन्हा, रंजय कुमार, दीपक सिंह, संबिल हैदर ने इनके निधन पर श्रद्धाजंलि दी और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।