खेती-बाड़ीशेखपुरा

भूमि सर्वेक्षण कार्य के तहत सभी भू-धारीयों में जन-जागृति लाने हेतु ग्राम सभा का हुआ आयोजन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा शेखपुरा जिले के औंधे पंचायत के गोसाईंमढ़ी गांव में भूमि सर्वेक्षण कार्य के तहत सभी भू-धारीयों में जन-जागृति लाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आधुनिक प्राद्यौगिकी से हो रहे भूमि सर्वेक्षण के सभी पहलूओं पर प्रकाश डाला गया। इस ग्राम सभा में सभी जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान मुखिया इन्दु देवी एवं सभी वार्ड सदस्य, भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस सभा के माध्यम से विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी महोदया गरिमा किशोर एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो विजय कुमार, रंजीत कुमार यादव और स्पेशल सर्वे अमीन/कनिय अभियंताओं के द्वारा हवाई सर्वे, वंशावली प्रपत्र 3(1) रैयत द्वारा स्वघोषणा प्रपत्र 2 के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।

Back to top button
error: Content is protected !!