बिजली, करेन्टशेखपुरा
ट्रांसफार्मर जलने के कारण पानी का हुआ किल्लत, परेशान हैं ग्रामीण
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के भदेली गांव में पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत हो गई है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस गांव का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब है। बिजली नहीं रहने के कारण पानी की सप्लाई भी बन्द है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी लेने के लिये लाइन में लगना पड़ रहा है। ग्रमीणों ने इस समस्या का त्वरित समाधान की मांग की है।