खास खबर/लोकल खबरचुनावपटनाबिहारराजनीति

जल्द हो सकती है बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा, आ रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही यह तय माना जा रहा है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि कोरोना के प्रकोप के बाद से देश में होने वाले पहले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग अगले 2-3 दिनों में बिहार का दौरा करेगा। इससे पहले राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम पिछले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर पटना आई थी। इस टीम में दो उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्र भूषण कुमार सहित दूसरे आला अधिकारी शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!